Rajasthan: सशक्त राजस्थान! UNFPA के साथ MoU के जरिए युवाओं को जीवन कौशल और स्वास्थ्य शिक्षा

0
Rajasthan News

Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के साथ एक अहम समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। (Rajasthan News)इस MoU पर अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका और UNFPA भारत की प्रतिनिधि एंड्रिया एम. वोजनार ने शासन सचिवालय में हस्ताक्षर किए।

MoU के प्रमुख बिंदु:

  1. आवासीय विद्यालयों में युवाओं के लिए प्रशिक्षण: इस MoU के तहत, UNFPA द्वारा राज्य के आवासीय विद्यालयों और विशेष विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और छात्रावास अधीक्षकों को जीवन कौशल और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी जाएंगी।
  2. तकनीकी सहायता इकाई की स्थापना: विभाग के भीतर एक तकनीकी सहायता इकाई स्थापित की जाएगी, जो किशोरों और विशेष योग्यजन व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करेगी।
  3. समावेशिता और सतत विकास को बढ़ावा: इस पहल का मुख्य उद्देश्य सामाजिक रूप से पिछड़े किशोरों को सशक्त बनाना, समावेशिता को बढ़ावा देना और सतत विकास के प्रयासों को बढ़ावा देना है।
  4. निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम: इस MoU के तहत शिक्षकों और छात्रावास अधीक्षकों को जीवन कौशल और स्वास्थ्य से संबंधित निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

रांका ने इस मौके पर कहा कि यह पहल राजस्थान के पिछड़े वर्ग के किशोरों के लिए महत्वपूर्ण अवसर लेकर आई है। UNFPA के साथ सहयोग से यह प्रयास समाज में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सहायक होगा।

इस अवसर पर  बचनेश कुमार अग्रवाल, निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और UNFPA इंडिया के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here