Rajasthan Crime News: बाड़मेर जिले के थाना धनाउ पुलिस ने 10 हजार के इनामी हथियार सप्लायर दिनेश उर्फ दिनेश कुमार विश्नोई को गिरफ्तार किया है। (Rajasthan Crime News )आरोपी आर्म्स एक्ट के मामले में 10 महीनों से वांछित था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा था।
आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित
एसपी नरेंद्र कुमार मीना ने बताया कि आरोपी दिनेश कुमार विश्नोई पर आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के मामलों में कई थानों में आरोप दर्ज हैं। वह हथियारों का सप्लायर होने के साथ-साथ मादक पदार्थ और हथियार तस्करी में भी संलिप्त था। इसके खिलाफ बाड़मेर जिले में 12 मामले दर्ज हैं, जिसमें से छह मारपीट के मामले और तीन-तीन मादक पदार्थ व आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।
गुजरात के डीसा जेल में था बंद
पुलिस ने बताया कि दिनेश विश्नोई गुजरात के डीसा जेल में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में बंद था। एसएचओ गोविंद राम और उनकी टीम ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए दिनेश कुमार विश्नोई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दिनेश पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है।
विशेष अभियान में मिली सफलता
पुलिस विभाग ने जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत समस्त पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है।