Home Politics Rajasthan By-Election 2024: दिव्या मदेरणा… ‘मुझे हराने से हुआ जनता का नुकसान’…बेनीवाल...

Rajasthan By-Election 2024: दिव्या मदेरणा… ‘मुझे हराने से हुआ जनता का नुकसान’…बेनीवाल को घेरा

0

Rajasthan By-Election 2024: पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने आगामी उपचुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोल दिया है। (Rajasthan By-Election 2024 )अपनी तीखी बयानबाजी के लिए जानी जाने वाली मदेरणा ने उन लोगों पर सवाल उठाए जिन्होंने कभी उन्हें चुनाव में हराने की कोशिश की थी। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “जो मुझे हराने आए थे, उनकी हालत अब तंग हो रखी है। रात को 4-4 बजे लोगों के घर जाकर पांव पकड़ने पड़ रहे हैं।”

मदेरणा ने खींवसर के किसान पट्टी की नाराजगी पर भी जोर दिया, जो हनुमान बेनीवाल द्वारा “बेटी” के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से आहत हैं। किसानों ने बेनीवाल को वोट देने से इनकार कर दिया है। शनिवार को लोहावट में एक सभा को संबोधित करते हुए, दिव्या मदेरणा ने सांसद बेनीवाल पर तीखा हमला बोला और स्थानीय मतदाताओं में बढ़ती नाराजगी और राजनीतिक परिदृश्य में उभरते तनाव को उजागर किया। यह तकरार उपचुनाव के राजनीतिक परिदृश्य को नया मोड़ दे रही है, जहां दोनों नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला तय है।

दिव्या मदेरणा का तीखा हमला: “मुझे हराने से जनता का हुआ नुकसान”

पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए कहा, “खींवसर से आते थे और कहते थे कि दिव्या को चुनाव में हरा दूंगा। आज खुद की क्या स्थिति है? 1800-2000 वोटों से जीते थे। अब क्या हालात हो गए हैं?” उन्होंने आगे कहा, “मेरे दादा और पिता ने कभी किसी को हराने की बात नहीं कही। मुझे हराने का नुकसान जनता को हुआ है, और मुझे चारों तरफ से घेरने की कोशिश की गई। मैं भी समाज की बेटी हूं, और राजनीति में स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करूंगी।”

खींवसर में जाट प्रत्याशियों की तिकड़ी से मुकाबला कड़ा

इस बार खींवसर विधानसभा के उपचुनाव में दिलचस्प मोड़ आया है, जहां तीनों प्रमुख पार्टियों—भाजपा, कांग्रेस, और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP)—से दिग्गज जाट नेता मैदान में हैं। इससे पहले, खींवसर से हमेशा राजपूत उम्मीदवार ही चुनाव लड़ते थे, और अगर किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय राजपूत मैदान में उतरता था। इस स्थिति का सीधा फायदा हनुमान बेनीवाल की पार्टी को मिलता रहा है।

लेकिन इस बार समीकरण बदल गए हैं। चुनाव लड़ने वाले सवाई सिंह ने भाजपा ज्वाइन कर ली है, जिससे बेनीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हनुमान बेनीवाल ने इस बार अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा से रेवंतराम डांगा और कांग्रेस से महिला प्रत्याशी रतन चौधरी चुनाव मैदान में हैं। इस त्रिकोणीय मुकाबले ने खींवसर के उपचुनाव को और भी रोचक बना दिया है।

पढे़ं.

Kumbhalgarh: राजस्थान में होगा बाघों का नया साम्राज्य! कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व के सपने को साकार करने की तैयारी!

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version