Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा में नया कारपेट और फर्नीचर कांग्रेस विधायकों के लिए मुसीबत बन गया। धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों में से कुछ को एलर्जी की शिकायत होने लगी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम को बुलाना पड़ा। (Rajasthan Assembly Budget Session)शनिवार सुबह दो विधायकों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, हालांकि जांच में कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया। डॉक्टरों ने मामूली दवाइयां देकर विधायकों को आराम करने की सलाह दी, लेकिन कांग्रेस का धरना जारी है।
क्या सरकार सदन चलाना ही नहीं चाहती?—टीकाराम जूली
शुक्रवार रात सरकार और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों के बीच कई दौर की बातचीत चली, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, ‘हमारी मांग स्पष्ट है—मंत्री को अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए। इससे पहले भी कई बार सदन की कार्यवाही से शब्द हटाए गए हैं, लेकिन इस बार सरकार खुद इस मुद्दे को बढ़ाना चाहती है ताकि सदन न चले।’
‘दादी’ शब्द से मचा बवाल, कांग्रेस ने किया हंगामा
सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहकर संबोधित किया, जिस पर कांग्रेस ने तीखी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा था, ‘2023-24 के बजट में आपकी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर योजना का नाम रखा था।’ इस टिप्पणी पर कांग्रेस विधायकों ने सदन के वेल में आकर हंगामा किया और मंत्री से बयान वापस लेने की मांग की।
हंगामे के बाद 6 विधायक निलंबित
सदन में हंगामा इतना बढ़ गया कि कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा रखे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
सदन में डटे कांग्रेस विधायक, धरना जारी
निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में ही धरना दे दिया और रातभर वहीं डटे रहे। उन्होंने सदन में बिस्तर लगा लिया और नारेबाजी की। इस दौरान कुछ विधायकों ने एलर्जी की शिकायत की, जिसके चलते डॉक्टरों की टीम को बुलाना पड़ा।
जिलों में होगा कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस ने इस कार्रवाई के खिलाफ आज सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पार्टी कार्यकर्ता प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे और मंत्री अविनाश गहलोत का पुतला जलाया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वे झुकने वाले नहीं हैं।