SCO Summit 2025: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत के प्रयासों ने यूक्रेन संकट का समाधान खोजने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पुतिन ने पश्चिमी देशों को जिम्मेदार(SCO Summit 2025) ठहराते हुए कहा कि “कोई भी देश अपनी सुरक्षा, दूसरों की कीमत पर सुनिश्चित नहीं कर सकता। NATO विस्तार ने यूक्रेन संकट को जन्म दिया।”
SCO नई यूरेशियन सुरक्षा व्यवस्था का विकल्प बना
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि SCO अब नई यूरेशियन सुरक्षा व्यवस्था की नींव रख रहा है और यह यूरो-एटलांटिक मॉडल का विकल्प बन रहा है। उन्होंने आर्थिक सहयोग पर भी जोर दिया और बताया कि सदस्य देशों के बीच राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार तेजी से बढ़ रहा है।
पुतिन-शी-जिनपिंग-पीएम मोदी की त्रिपक्षीय बातचीत
पुतिन ने कहा कि वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ सभी मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे। वहीं, तियानजिन में त्रिपक्षीय बातचीत के दौरान पुतिन, शी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्के-फुल्के अंदाज़ में बातचीत करते भी नजर आए।
भारत में 23वें SCO शिखर सम्मेलन की तैयारी
द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा, “हर मुलाकात यादगार होती है। हमारे बीच कई अहम चर्चाएं हुई हैं। 140 करोड़ भारतीय इस साल दिसंबर में होने वाले 23वें शिखर सम्मेलन के लिए आपके भारत आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”