ऑपरेशन सिंदूर ने सीजफायर को किया बेमानी, BJP ने कहा- यह अंडरस्टैंडिंग, नहीं सिर्फ सीजफायर!

Operation Sindoor

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने (Operation Sindoor)भारतीय सशस्त्र बलों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है।

भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक भूमिका अदा की

संबित पात्रा ने कहा, “एक आम नागरिक के भाषा में मै बताना चाहूंगा कि किस तरह आतंक के खिलाफ जंग में हिंदुस्तान ने एक निर्णायक भूमिका अदा की है।” उन्होंने आगे कहा कि 22 अप्रैल से 7 मई तक देश में तनाव का माहौल था, तत्काल कार्रवाई की मांग थी। सांसद संबित पात्रा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा कि “आज बीजेपी, उसके कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षाबलों का धन्यवाद करते हैं, जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है।”

भारत ने लिए कड़े फैसले

संबित पात्रा ने कहा कि इस पूरे तनाव के बीच में सिंधु नदी समझौता को स्थगित किया गया। झेलम और चिनाव अब सम्पूर्ण रूप से भारत में पावर में हैं। उन्होंने कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा। संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान को नॉन मिलिट्री एक्शन के जरिए आइसोलेट किया गया। 50 वर्ष में जो लागू नहीं हुआ उस टूल को इस्तेमाल किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया।

संबित पात्रा ने बताया कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इनमें सवाई नाला कैंप, सैयदना बिलाल कैंप, गुलपुर कैंप, बरनाला कैंप, अब्बास कैंप, फायदाईन कैंप, महामुना जायाकोट सियालकोट और मरकज तैय्यबा कैंप शामिल हैं।

आतंकियों को किया मौत के घाट

ऑपरेशन सिंदूर में मुदस्सर कादियान खास उर्फ अबू जुंदाल, हाफिज मुहम्मद जमीर, मुहम्मद यूसुफ अजहर, खालिद और अब्दुल रऊफ को मार गिराया गया। भारतीय सेना ने आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारा।

संबित पात्रा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 नागरिकों का बदला लेने का आह्वान पीएम मोदी ने बिहार की धरती से किया। आतंकियों को घुसकर मारेंगे और मिट्टी में मिलाएंगे। उनके ठिकानों को हमारी सेना ने तबाह कर दिया। संबित पात्रा ने कहा, “यह सीजफायर नहीं, बल्कि एक अंडरस्टैंडिंग है।” पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पूरी दुनिया के लिए एक संदेश है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version