Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो मसाज सर्विस का झांसा देकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। इस गिरोह के सदस्य पहले ग्राहकों को फोन कर मसाज के लिए बुलाते थे, फिर युवती के साथ तस्वीर खींचकर उन्हें डराते थे कि (Noida Crime News)अगर पैसे नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी। इज्जत बचाने के चक्कर में ज़्यादातर लोग डरकर पैसे दे देते थे।
थाना फेज-3 पुलिस की कार्रवाई में तीन गिरफ्तार
थाना फेज-3 पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों—शिवम शर्मा, रोहित कुमार और राजन उर्फ राजू—को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जो एक्सटॉर्शन में इस्तेमाल किए जाते थे। गैंग की एक युवती सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
कैसे काम करता था गैंग?
डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी “रॉयल मसाज थेरेपी” नाम से जस्ट डायल पर एक फर्जी लिस्टिंग चला रहे थे, जो नोएडा सेक्टर 70 में दिखती थी। इसी लिस्टिंग के जरिए ये अपने शिकार तक पहुंचते थे।
-
शिवम और रोहित: कॉलिंग का काम करते थे, मसाज सर्विस के झांसे में ग्राहक को फँसाते थे।
-
राजन उर्फ राजू: टैक्सी ड्राइवर था, जो युवती को ग्राहक तक ले जाता था।
-
युवती: ग्राहक के साथ फोटो खिंचवाकर ब्लैकमेलिंग की स्क्रिप्ट को अंजाम देती थी।
15-20 हजार की वसूली, बिना रिपोर्टिंग की उम्मीद
गैंग के सदस्य हर दिन एक या दो लोगों को निशाना बनाते थे और उनसे 15 से 20 हजार रुपये की वसूली करते थे। इनका मानना था कि इतनी छोटी रकम के लिए कोई पुलिस में शिकायत नहीं करेगा, जिससे वे बेधड़क ऑपरेट कर रहे थे।पुलिस के मुताबिक यह गैंग पिछले एक साल से सक्रिय था। सभी आरोपी वसूली की रकम में अपना अलग-अलग कमीशन लेते थे। अब पुलिस फरार युवती की तलाश में जुटी है और पूरे गिरोह की जड़ तक पहुँचने की कोशिश कर रही है।