Home Crime Fake IPS : लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के सामने फोटो लेकर बना...

Fake IPS : लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के सामने फोटो लेकर बना ‘IPS’!असल में निकला दुकानदार!

0
Fake IPS:

Fake IPS : राजस्थान के जयपुर में शादी के नाम पर एक अनोखा और चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है। खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर सगाई करने वाला शख्स असल में एक किराना दुकानदार निकला।(Fake IPS) युवती के पिता को जब इस धोखे का पता चला, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने इस नकली आईपीएस को हिरासत में ले लिया। जयपुर के प्रागपुरा इलाके में सामने आए इस मामले ने शादी के लिए किए जाने वाले धोखाधड़ी के अनूठे तरीकों को उजागर कर दिया है।

खुद को IPS बताने वाला निकला किराना दुकानदार

जयपुर के प्रागपुरा इलाके में रहने वाला सुनील कुमार, उत्तराखंड के मसूरी में किराना की दुकान चलाता है। शादी के लिए उसने पहले खुद को राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल और फिर अलवर आयकर विभाग का अधिकारी बताया। जब बात नहीं बनी, तो उसने दावा किया कि उसने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली है और अब वह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयनित हो चुका है।

वर्दी और LBSNAA की तस्वीरें भी दिखाईं

आज तक की खबर के अनुसार, सुनील इतना शातिर निकला कि सगाई के लिए उसने पुलिस की वर्दी तक खरीद ली। वह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) के सामने खड़े होकर तस्वीरें लेता और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता था। LBSNAA वह जगह है जहाँ IAS और IPS अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है। इन तस्वीरों को देखकर युवती के परिजन भी उसकी बातों में आ गए और दोनों की सगाई करवा दी।

सगाई के बाद खुला फर्जी IPS का भेद

सगाई के बाद सुनील ने युवती के भाई और दोस्तों को मसूरी घुमाने के लिए बुलाया। वहां स्थानीय लोगों ने युवती के परिवार को बताया कि सुनील आईपीएस नहीं है, बल्कि किराना की दुकान पर काम करता है।

इस जानकारी के बाद युवती के परिजनों को सच्चाई का पता चला और उन्होंने तुरंत सगाई तोड़ दी।

सगाई का सामान वापस मांगने पर टकराव

सगाई टूटने के बाद युवती के परिजनों ने सुनील के परिवार से सगाई में दिया गया सामान वापस मांगा, लेकिन सुनील के परिवार ने उसे लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सुनील को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Real Also: 

Rajasthan: भजनलाल शर्मा बोले… सरकारी विभागों में भर्तियों की सुनामी आएगी, युवाओं को मिलेगी राहत!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version