Rajasthan Cricket Team Victory: राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में जयपुर के के एल सैनी स्टेडियम में खेले जा रहे राजस्थान-मेघालय मैच में राजस्थान की टीम ने तीसरे दिन ही मेघालय को पारी और 29 रनों से हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की। (Rajasthan Cricket Team Victory) आरसीए एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत ने इस जीत को राजस्थान के गेंदबाजों की बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा बताया।
राजस्थान की पहली पारी: सुमित गोदारा का शतक
राजस्थान की टीम ने पहली पारी में 352 रन बनाए। बल्लेबाजों में सुमित गोदारा ने शानदार 114 रन बनाए जबकि अशोक शर्मा ने 39, राज शर्मा ने 34, रौनक गौर ने 32, करण लाम्बा ने 27, मुकुल चौधरी और मोहित चांगरा ने 21-21 रन का योगदान दिया। इन रनों के साथ राजस्थान ने अपनी पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया।
मेघालय की पहली पारी: राजस्थान के गेंदबाजों का दबदबा
राजस्थान के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मेघालय की टीम को केवल 143 रनों पर ऑल आउट कर दिया। मोहित चांगरा ने 5 विकेट (37 रन देकर), अशोक शर्मा ने 2 विकेट (11 रन देकर), राहुल गर्ग ने 1 विकेट (4 रन देकर) और चेतन शर्मा ने 1 विकेट (19 रन देकर) लिया। राजस्थान को पहली पारी में 209 रनों की बढ़त हासिल हुई और मेघालय को फॉलोऑन खेलना पड़ा।
मेघालय की दूसरी पारी: हैट्रिक के साथ दीपेंद्र सिंह का धमाल
तीसरे दिन राजस्थान के गेंदबाजों ने मेघालय पर लगातार दबाव बनाए रखा। स्पिनर रौनक गौर और मोहित चांगरा ने शुरुआत में मेघालय को झटके दिए। दिन के अंतिम सत्र में अशोक शर्मा और दीपेंद्र सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मेघालय की पूरी टीम को 180 रनों पर पवेलियन भेज दिया। दीपेंद्र सिंह ने अंतिम तीन खिलाड़ियों को 80वें ओवर की लगातार तीन गेंदों पर आउट कर हैट्रिक ली और राजस्थान को बड़ी जीत दिलाई।
गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन
राजस्थान की ओर से रौनक गौर ने 4 विकेट (46 रन देकर), दीपेंद्र सिंह ने 3 विकेट (13 रन देकर), मोहित चांगरा ने 2 विकेट (50 रन देकर), और अशोक शर्मा ने 1 विकेट (29 रन देकर) लिए। इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान ने मैच में पारी और 29 रनों से शानदार जीत दर्ज की।