बदलता मौसम बना कहर! दिल्ली-एनसीआर में बारिश, यूपी में चेतावनी, हिमाचल में भूस्खलन और मौतें

Heavy Rain Alert

Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में मानसून सक्रिय है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई, लेकिन कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिली। ( Heavy Rain Alert) भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज दिल्ली, नोएडा, गुरुग्रामसमेत एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में अचानक आंधी आने के भी संकेत हैं। विभाग ने लोगों को सतर्क रहनेकी सलाह दी है।

उत्तर प्रदेशमें मानसून ने पूरी तरह रफ्तार पकड़ ली है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को पूर्वी यूपी के लगभग 25 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा 34 जिलोंमें गरज-चमक, तेज हवाएं और वज्रपातका अलर्ट भी जारी किया गया है। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिशके आसार हैं। पश्चिमी यूपी में बुधवार से दो दिन तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में भारी बारिशकी आशंका है: सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर और अंबेडकर नगर।

हिमाचल प्रदेश में मानसून बना कहर

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भूस्खलन, सड़कें बंद  और मकानों को नुकसान जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब तक मानसून से जुड़ी घटनाओं में राज्य में 106 लोगों की जान जा चुकी है। आज भी कई जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version