IAS-IPS का झांसा, फेसबुक पर फ्रेंडशिप और फिर ब्लैकमेलिंग….जब जयपुर में खुला शातिर प्लान

Rajasthan Crime News

Rajasthan crime news: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर ठगी और ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्रालय का सलाहकार और अपने परिवार को पुलिस अधिकारियों के रूप में पेश (Rajasthan crime news)कर एक युवती से न केवल 15 लाख रुपये की मांग की बल्कि जबरन डायमंड ज्वेलरी भी छीन ली।

डीसीपी बनकर लोगों को बना रहा था निशाना

जयपुर ईस्ट डीसीपी तेजस्वनी गौतम (IPS) ने बताया कि आरोपी का नाम नीरज कुमार है, जो हिंडौन सिटी के मनेमा गांव का निवासी है। पीड़िता की शिकायत पर जयपुर एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया और कार्रवाई शुरू की गई। शुरुआत एक फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट से हुई, जिसमें आरोपी ने खुद को दीपक शर्मा बताया और कहा कि वह गृह मंत्रालय का सलाहकार है। उसने दावा किया कि उसका पिता पुलिस अधिकारी और भाई गोवा में IPS है। आरोपी ने मैसेंजर चैटिंग के जरिए युवती का विश्वास जीत लिया।

15 लाख की मांग और लगातार धमकियां

करीब एक महीने की बातचीत के बाद आरोपी ने युवती से 15 लाख रुपये की मांग की। मना करने पर उसने धमकियां देना शुरू कर दिया और बार-बार फोन कॉल कर मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी। युवती परेशान होकर जयपुर पहुंची और जवाहर सर्किल पर आरोपी से मिलने को तैयार हुई।

मुलाकात के दौरान जब युवती ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने गुस्से में उसका डायमंड नेकलेस और ब्रेसलेटजबरन छीन लिया। साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह ‘उठवा’ लेने की कार्रवाई करवा देगा।

कई थानों का वांछित निकला आरोपी

CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान पक्की  हो गई और उसे दुर्गा कॉलोनी, जवाहर सर्किल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से डायमंड सेट, ब्रेसलेट और एक कार बरामद हुई। जांच में पता चला कि वह पहले भी कई थानों में ठगी के मामलों में वांटेड था।

सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चेतावनी

यह मामला सोशल मीडिया के खतरे को उजागर करता है, जहां फर्जी पहचान और झूठे दावे कर लोग मासूमों को शिकार बना रहे हैं। जयपुर पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा जालसाज पकड़ा गया, जो खुद को अधिकारी बताकर युवतियों को ठग रहा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version