BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया अध्यक्ष कौन होगा, इस पर अब तस्वीर साफ होती दिख रही है। खबरों के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व कप्तान और जम्मू-कश्मीर में जन्मे मिथुन मन्हास इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। 20 फरवरी को दिल्ली में हुई मीटिंग के बाद उनका नाम प्रमुख दावेदार के तौर पर सामने आया है। हालांकि, आधिकारिक ऐलान 28 सितंबर को होने वाली BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) में किया जाएगा।
मिथुन मन्हास का अध्यक्ष बनने पर इतिहास बनेगा
अगर मन्हास अध्यक्ष बनते हैं तो यह पहली बार होगा जब कोई अनकैप्ड खिलाड़ी इस पद तक पहुंचेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मन्हास ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, वे सिर्फ आईपीएल में नजर आए हैं।
अब तक 2 पूर्व भारतीय क्रिकेटर BCCI के अध्यक्ष रह चुके हैं। सबसे पहले सौरव गांगुली ने कमाल संभाली, फिर रोजर बिन्नी प्रमुख बने थे, जिन्होंने हाल ही में 70 साल की उम्र सीमा पूरी होने के कारण पद छोड़ दिया। ऐसे में बिन्नी की जगह अब मिथुन मन्हास का नाम लगभग तय माना जा रहा है। अगर सब कुछ सही रहा तो मन्हास BCCI अध्यक्ष बनने वाले तीसरे क्रिकेटर होंगे।
मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर
मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर भले ही इंटरनेशनल स्तर तक नहीं पहुंचा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका नाम बेहद बड़ा है। उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट-ए मुकाबले और 91 टी20 मैच खेले हैं। इन सभी फॉर्मेट में उन्होंने करीब 15,000 रन बनाए हैं।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे प्रशासनिक भूमिकाओं में भी सक्रिय रहे। हाल ही में वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में एडमिनिस्ट्रेटर की भूमिका निभा रहे थे। इसके अलावा वे IPL टीम गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ और दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के कन्वेनर भी रह चुके हैं।
BCCI की नई टीम में बदलाव
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नई संरचना में राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष, रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष, प्रभतेज भाटिया संयुक्त सचिव और अरुण धूमल IPL चेयरमैन बने रहेंगे। वहीं देवजीत सैकिया सचिव के पद पर पहले की तरह काम करते रहेंगे।