Madan Dilawar: राजसमंद दौरे के दौरान शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ठेले से अमरूद खरीदते हुए पॉलिथीन थैली न लेने की अपील कर रहे हैं — वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे राजसमंद दौरे के दौरान सड़क किनारे लगे ठेले से अमरूद खरीदते दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने विक्रेता से कहा कि पॉलिथीन थैली का प्रयोग न किया जाए (Madan Dilawar)और पर्यावरण के लिए थैली छोड़नी चाहिए—इसके बजाय उन्होंने अपना गमछा आगे करवा दिया और अमरूद उसमें रखवा लिए।
ठेले वाले से संवाद और संदेश
विक्रेता भूरालाल कुमावत जब पॉलिथीन में अमरूद देने की कोशिश कर रहे थे, तब दिलावर ने उन्हें टोकते हुए कहा — “भैया, थैली में मत दो, कागज में दो।” उन्होंने तुरंत अपना गमछा फैलाकर ठेले वाले से अमरूद उसमें रखने के लिए कहा। इस दौरान पास खड़ी पुलिस ने भी गाड़ी से झोला निकाल कर सहयोग किया।
पेमेंट हुआ यूपीआई से
अमल में दिलावर ने मोबाइल के जरिए UPI से भुगतान किया और ठेले वाले से पॉलिथीन थैलियों के उपयोग को छोड़ने का आग्रह दोहराया। इस छोटी घटना का वीडियो लोगों के बीच तेजी से साझा किया जा रहा है और कुछ सोशल प्लेटफॉर्म पर इसे पर्यावरण संरक्षण के संकेत के तौर पर सराहा जा रहा है।
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस कदम को सकारात्मक बताया तो कुछ ने इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ मानकर आलोचना भी की। वहीं विक्रेता ने अधिकारियों और मंत्री के व्यवहार के लिए आभार व्यक्त किया।
