Home Rajasthan गोड़जी कस्बे में लेपर्ड का आतंक, यहां शाम होते ही घर पर...

गोड़जी कस्बे में लेपर्ड का आतंक, यहां शाम होते ही घर पर दुबक कर बैठ जा रहे लोग, जानिए क्यों

0

Leopard movement in Jhunjhunu: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी इलाके में बीते कुछ दिनों से लेपर्ड का मूवमेंट (Leopard movement in Jhunjhunu) होने से ग्रामीणों में खौफ फैल गया है। रविवार रात करीब 8 बजे एक लेपर्ड सड़क पर घूमते हुए देखा गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जैसे ही फुटेज सार्वजनिक हुई, ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में लेपर्ड और अन्य अज्ञात जंगली जानवरों का मूवमेंट देखा जा रहा है।

वन विभाग की जांच जारी, पद चिन्हों की पहचान

वन विभाग के अधिकारी बनवारी ने जानकारी दी कि ग्रामीणों ने लेपर्ड देखे जाने की सूचना दी, जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया। कर्मचारियों ने इलाके के कई हिस्सों में जंगली जानवरों के पद चिन्हों की पहचान की है, लेकिन अभी तक लेपर्ड की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

कई गांवों में दहशत, मवेशियों पर हमले जारी

इस घटना ने गुढ़ागौड़जी इलाके के साथ-साथ आसपास के गांवों में भी खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। भोपालगढ़ और आसपास के गांवों में 100 से ज्यादा मवेशियों का शिकार हो चुका है, जिससे किसानों में गहरी चिंता है। ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग शाम के वक्त घरों से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं। किसान पूरी रात पहरा देकर अपने मवेशियों की रक्षा कर रहे हैं।

प्रभावित गांवों में वन विभाग की सक्रियता बढ़ी

वन विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version