Jaipur bomb threat: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसमें दोपहर 3 बजे डेटोनेटर से ब्लास्ट करने की बात लिखी गई थी। (Jaipur bomb threat)सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर खाली करवा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
कोर्ट परिसर में पहुंची सुरक्षा और इमरजेंसी टीमें
सुरक्षा को देखते हुए, कोर्ट परिसर के आसपास के सभी रास्तों को सील कर दिया गया। मौके पर बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad), आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS), सिविल डिफेंस, दमकल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौजूद हैं। कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का लक्ष्य 3 बजे से पहले किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री का पता लगाकर उसे निष्क्रिय करना है।
साइबर सेल जुटी आईपी एड्रेस का पता लगाने में
धमकी भरे ईमेल को भेजने वाले की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती है। साइबर सेल (Cyber Cell) तुरंत उस ईमेल आईडी का आईपी एड्रेस ट्रेस कर रही है। विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मेल कहां से भेजा गया और इसका मकसद क्या है। पुलिस का कहना है कि यह जांच तेज़ी से चल रही है और जल्द ही सुराग मिलने की संभावना है।
कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल
सेशन कोर्ट परिसर में वकील, स्टाफ और आम लोग मौजूद थे। धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर खाली कराया गया, जिससे दहशत फैल गई। पुलिस ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और पूरी कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं। जनता से शांति बनाए रखने और सहयोग देने की अपील की गई है।
धमकी का स्रोत पता लगाने और जांच पूरी होने तक जयपुर सेशन कोर्ट क्षेत्र हाई अलर्ट पर रहेगा। सुरक्षा एजेंसियां सभी संभावित खतरों के लिए तैयार हैं और 3 बजे तक कोर्ट परिसर में किसी भी विस्फोटक गतिविधि को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।