यात्रियों की उम्मीदें दांव पर! इंडिगो उड़ानें लगातार रद्द, स्पाइसजेट और रेलवे के उपाय क्या काम आएंगे?

17
Indigo Flight Cancellation

Indigo Flight Cancellation:इंडिगो यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार चार दिनों से उड़ानें रद्द हो रही हैं और शुक्रवार को करीब 1000 उड़ानें रद्द की गईं। ऑपरेशनल दिक्कतों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन कंपनी के CEO पीटर एल्बर्स ने माफी मांगते हुए कहा कि 10 से 15 दिसंबर तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने यात्रियों की सुविधा के लिए 100 अतिरिक्त विमान चलाने का एलान किया है। हालांकि, फ्लाइट के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी(Indigo Flight Cancellation) देखने को मिल रही है। इसके साथ ही, भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने और 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है।

कौन से शहरों में कितनी उड़ान रद्द

  • दिल्ली: 86 उड़ानें रद्द (37 जाने वाली, 49 आने वाली)
  • मुंबई: 109 उड़ानें रद्द (51 arrivals, 58 departures)
  • अहमदाबाद: 19 उड़ानें रद्द (12 जाने वाली, 7 आने वाली)
  • तिरुवनंतपुरम: 6 उड़ानें रद्द

किस शहर में ज्यादा परेशानी?

इंडिगो के ऑपरेशन फेलियर का असर भारत के लगभग सभी बड़े शहरों पर पड़ा है। दिल्ली से कोलकाता, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, जम्मू, श्रीनगर, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जाने वाली ट्रेनों में अचानक यात्री बढ़ गए हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार, कल से ट्रेनों में टिकटों की मांग तेजी से बढ़ी।

यात्रियों की सुविधा के लिए उपाय

संकट को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ-साथ अतिरिक्त कोच भी लगाए हैं। स्पाइसजेट की अतिरिक्त उड़ानों से भी यात्री राहत महसूस कर सकते हैं। नागर विमानन मंत्रालय 24 घंटे कंट्रोल रूम के जरिए फ्लाइट ऑपरेशन और किराए पर निगरानी कर रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here