8 पतियों का दिल तोड़ा, महिला का अगला शिकार कौन होगा? पुलिस की छानबीन जारी!

108
police investigation

police investigation: शादी का बंधन जहां दो दिलों के विश्वास पर टिका होता है, वहीं नागपुर से सामने आए एक अजीबोगरीब फरेब ने सबको चौंका दिया है। एक महिला, जो दिखने में पढ़ी-लिखी और संभ्रांत लगती है, दरअसल 8 बार शादी कर चुकी थी – और हर बार उसका मकसद एक ही था (police investigation) भावनात्मक धोखा देकर मोटी रकम ऐंठना। अब जब वह अपने 9वें ‘शिकार’ की तलाश में थी, तभी उसके खेल का पर्दाफाश हो गया।

सोशल मीडिया पर ‘तलाकशुदा महिला’ बनकर बिछाया प्यार का जाल

इस महिला की पहचान समीर फातिमा के रूप में हुई है, जो खुद को एक साधारण, परेशानहाल और तलाकशुदा शिक्षिका के रूप में पेश करती थी। वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर विवाहित पुरुषों से संपर्क करती थी और धीरे-धीरे सहानुभूति बटोरकर भावनात्मक जुड़ाव बनाती थी। उसका फॉर्मूला साफ था – “मुझे सिर्फ सहारा चाहिए, मैं दूसरी पत्नी बनने को भी तैयार हूं।”

शादी, सुहागरात और फिर ब्लैकमेलिंग का सिलसिला

फातिमा का खेल शादी के बाद ही शुरू होता था। वह शादी रचाने के कुछ हफ्तों बाद ही घरेलू विवाद खड़ा करती और फिर पति को निजी या सामाजिक दबाव की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी। कभी प्रेगनेंसी का झूठा दावा, कभी मानसिक उत्पीड़न की कहानी — हर बार उसका मकसद सिर्फ पैसे ऐंठना होता था।

15 साल में करोड़ों की ठगी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फातिमा पिछले 15 वर्षों से इस जालसाजी को अंजाम देती आ रही थी। पुलिस के अनुसार उसने कई पुरुषों से लाखों रुपये ठगे – किसी से 50 लाख, तो किसी से 15 लाख। यह पैसे वह शादी के बाद अलग-अलग कारणों से मांगती, और जब विवाद गहराता, तो रिश्ता तोड़कर गायब हो जाती।

इस बार पुलिस को पहले से उसके मूवमेंट की जानकारी मिल गई थी। 29 जुलाई को नागपुर की एक चाय दुकान पर जब वह एक नए व्यक्ति से मिलने पहुंची, तो पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि फातिमा इस काम में अकेली नहीं थी, बल्कि एक संगठित नेटवर्क के साथ मिलकर यह सब कर रही थी। यह गिरोह शिकार को ढूंढने, उन्हें मनाने और बाद में दबाव बनाने तक का पूरा स्क्रिप्टेड प्लान चलाता था। फिलहाल नागपुर पुलिस ने समीर फातिमा पर कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसके गैंग से जुड़े लोगों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here