Crude Oil Scam: राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले में एक हैरान कर देने वाली क्रूड ऑयल चोरी की घटना सामने आई है, जिसे जानकर पुलिस भी चौंक गई। आरोपियों ने हाईटेक तरीके से एक सुरंग बना कर इंडियन ऑयल के पाइप से तेल चुराना शुरू कर दिया। आरोपी ने नीमराणा के(Crude Oil Scam) जनकसिंहपुरा गांव में किराए पर जमीन लेकर पहले कबाड़ गोदाम की आड़ में लगभग 150 मीटर लंबी सुरंग बनाई और इस सुरंग के जरिए एक महीने तक क्रूड ऑयल की चोरी की। हालांकि, आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पिछले साल भी राजस्थान में हुआ था ऐसा ही मामला
यह पहला मामला नहीं है जब राजस्थान में क्रूड ऑयल चोरी का मामला सामने आया हो। 2019 में जयपुर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में भी इस तरह की घटना हुई थी। वहां आरोपियों ने चाकसू से पानीपत जा रही इंडियन ऑयल की भूमिगत पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चुराने के लिए सुरंग बनाई थी। उस वक्त सुरंग में दो चैम्बर भी मिले थे, जहां से तेल चोरी किया जा रहा था।
6 महीने में तैयार हुई हाईटेक सुरंग
शाहपुरा में आरोपियों ने सिर्फ 20 दिनों में सुरंग बना दी थी, लेकिन नीमराणा में 6 महीने का समय लगाकर उन्होंने और भी हाईटेक तरीके से सुरंग तैयार की। इस सुरंग का इस्तेमाल करके आरोपियों ने एक महीने तक क्रूड ऑयल चोरी की।
रात के समय की गई सुरंग की खुदाई
दोनों मामलों में एक समानता यह है कि सुरंग की खुदाई रात के समय की गई थी, ताकि चोरी की गतिविधियों पर किसी का ध्यान न जाए। शाहपुरा में 100 मीटर लंबी सुरंग और नीमराणा में 150 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण किया गया। हालांकि, एक महीने के भीतर दोनों ही मामलों का खुलासा हुआ और पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
राजस्थान में इस तरह की हाईटेक क्रूड ऑयल चोरी की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं, और पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।