Cyber Crime:फेसबुक दोस्ती का खेल! युवती ने शेयर बाजार का सपना दिखाकर कांस्टेबल से उड़ाए 32 लाख

0

Cyber Crime: लूनी पुलिस थाने के एक कांस्टेबल से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 32 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अब तक 15 लाख से अधिक रुपए होल्ड करवा लिए हैं।

पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल ने ऐश्वर्या शास्त्री, राधा कृष्णन, वेनू, (Cyber Crime)राधिकादेवी और दो-तीन अन्य ग्रुप एडमिन्स के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।

सोशल मीडिया से शुरू हुई बात

कांस्टेबल ने बताया कि फेसबुक पर मित्रता के बाद ऐश्वर्या ने पिछले साल उसे कॉल किया। उसने खुद को फाइनेंस कंपनी में कार्यरत बताया और शेयर बाजार में निवेश का सुझाव दिया। इसके बाद महिला ने कुछ अन्य लोगों से भी कांस्टेबल की बात करवाई।

निवेश का झांसा और 32 लाख की ठगी

आरोपियों ने 14 अक्टूबर को कांस्टेबल का ब्रोकर अकाउंट खोलकर उसे दो ग्रुप्स में शामिल किया। उनके झांसे में आकर कांस्टेबल ने चार बैंक खातों और नकद के जरिए 32.07 लाख रुपए जमा करवा दिए।

जब कांस्टेबल ने अपनी राशि वापस निकालने की बात की, तो आरोपियों ने 20 प्रतिशत टीडीएस राशि जमा करवाने को कहा। इसके बाद भी आरोपी और पैसे की मांग करते रहे।

मामला दर्ज होने के बाद जांच में साइबर ठगों के बैंक खातों में जमा 15 लाख रुपए होल्ड करवा लिए गए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version