बाबा साहब के नाम पर कांग्रेस कर रही है झूठ की राजनीति, राहुल गांधी देश से मांगे माफीः CM भजनलाल

CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दिल्ली और राजस्थान में विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे पर आज विपक्ष सक्रिय है, वह मुद्दे आजादी के तुरंत बाद उठाए जाने चाहिए थे। (CM Bhajanlal Sharma)वे जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस में प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद थे।

गरीब कल्याण की नई परिभाषा

मुख्यमंत्री ने कहा, “2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण की परिभाषा को नया स्वरूप दिया है। हमारी सरकार बाबा साहब के विजन पर चलते हुए काम कर रही है।”

कांग्रेस पर गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को ढोंगी करार देते हुए कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहब का मजाक उड़ाया, उनसे इस्तीफा लिया। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस वह इस्तीफा सार्वजनिक करे, जिससे सच्चाई सबके सामने आए। बाबा साहब जब चुनाव लड़ रहे थे, तब भी कांग्रेस ने उनका विरोध किया था।”

बाबा साहब को भारत रत्न देने में देरी

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने इतने वर्षों तक शासन किया, लेकिन बाबा साहब को भारत रत्न देने की ज़रूरत नहीं समझी। यह काम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने किया। मोदी सरकार बाबा साहब की स्मृतियों को सहेजने में जुटी है। कांग्रेस ने बाबा साहब के किसी स्मारक का निर्माण नहीं किया, जबकि गांधी परिवार के नाम पर स्मारकों और सड़कों के नाम रखे गए।

राहुल गांधी पर हमला

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा, “संसद में राहुल गांधी ने सांसदों को धक्का दिया और महिलाओं का अपमान किया। उन्हें शर्म आनी चाहिए। बाबा साहब देश के महानायक हैं और कांग्रेस को उनके नाम का गलत उपयोग नहीं करना चाहिए।”

कांग्रेस की राजनीति पर सवाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जाति, धर्म और भ्रष्टाचार की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना सत्ता के नहीं रह सकती और सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

जनता कांग्रेस को जवाब देगी

उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग किया है। देश की जनता ने पहले भी इसका जवाब दिया और आने वाले समय में भी कांग्रेस को जवाब मिलेगा। हमारी सरकार बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलते हुए काम कर रही है। पिछले एक साल में हमने इसी दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version