राजपूताना की शौर्यगाथा पर सवाल? सीएम भजनलाल बोले- ‘इतिहास मिटाने वालों की साजिश नहीं चलेगी

CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma:सपा सांसद रामजीलाल सुमन (Ramji Lal Suman) द्वारा राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने पर जारी सियासी संग्राम के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”

राणा सांगा ने मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर किए

मुख्यमंत्री शर्मा ने मंगलवार (25 मार्च) को चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कहा, “राणा सांगा ऐसे महान योद्धा थे, जिन्होंने मातृभूमि और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने न केवल मेवाड़ की रक्षा की बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

“योद्धाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “इस देश में कुछ अराजक तत्व हैं, जो अपने वीरों पर उंगली उठाते हैं। वे भूल जाते हैं कि सूर्य को कलंकित नहीं किया जा सकता। राणा सांगा का अपमान उन सभी योद्धाओं का अपमान है, जिन्होंने सनातन धर्म और इस धरती की रक्षा के लिए बलिदान दिया।” उन्होंने दोहराया कि ऐसे बयान स्वीकार्य नहीं हैं और इसके लिए पूरे देश से माफी मांगी जानी चाहिए।

‘महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट’ को मिलेगी मंजूरी

मुख्यमंत्री शर्मा ने ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि “चित्तौड़गढ़ संग्रहालय के उन्नयन के साथ ‘महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट’ को भी धरातल पर उतारा जा रहा है।”

जौहर साका स्मारिका का विमोचन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘जौहर साका स्मारिका’ का विमोचन किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। समारोह में उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम दक, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here