Banswara: बांसवाड़ा संभाग खत्म करने पर भड़के सांसद राजकुमार रोत, बोले- आदिवासी जनता के साथ अन्याय

0

Banswara News: भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया। पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 17 नए जिलों में से 9 जिलों को खत्म कर दिया गया है। (Banswara News)इसके साथ ही 3 नए संभागों को भी समाप्त कर दिया गया है। इस फैसले के बाद राजस्थान में जिलों की संख्या घटकर 41 हो गई है, जबकि संभागों की संख्या घटकर 7 रह गई है।


बांसवाड़ा संभाग खत्म होने पर उठे सवाल

बीजेपी सरकार ने जिन तीन संभागों को खत्म करने का निर्णय लिया है, उनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर संभाग शामिल हैं। खासतौर पर बांसवाड़ा संभाग को खत्म किए जाने के फैसले पर विरोध शुरू हो गया है। सांसद राजकुमार रोत ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की है और इसे आदिवासी समुदाय के साथ अन्याय बताया है। उन्होंने सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है।


सांसद राजकुमार रोत का विरोध

सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा: “बांसवाड़ा संभाग को निरस्त करके राज्य सरकार ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा पर रहने वाला एक गरीब आदिवासी लगभग 240 किलोमीटर की दूरी तय करके उदयपुर आना तो सोच भी नहीं सकता। सरकार का यह कदम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता के साथ अन्यायपूर्ण है।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version