बैंकों को लूटकर विदेश भागे? सरकार का कड़ा फैसला- हर हाल में वसूली होगी, कानून से बच नहीं पाओगे

Bank Loan Defaulters: भारतीय बैंकिंग सेक्टर को चूना लगाकर विदेश भागे घोटालेबाजों के खिलाफ सरकार ने शिकंजा कस दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया कि “अब कोई भी आर्थिक अपराधी बच नहीं पाएगा, उनकी संपत्तियां जब्त कर हर हाल में वसूली होगी!”(Bank Loan Defaulters) विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने बताया कि अब तक 749.83 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है और भगोड़ों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है।


बैंकों की हालत में ऐतिहासिक सुधार, एनपीए रिकॉर्ड निचले स्तर पर

सीतारमण ने बताया कि 2014 से पहले भारतीय बैंकिंग सेक्टर संकट में था। उस समय बैंकों पर भारी एनपीए (NPA) का दबाव था और भारत को कमजोर अर्थव्यवस्था माना जाता था। लेकिन सरकार की नीतियों के चलते अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं।

  • सितंबर 2024 तक भारतीय बैंकों का सकल एनपीए घटकर सिर्फ 2.5% रह गया है।

  • सार्वजनिक बैंकों ने 2023-24 में रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

  • बैंकों की सेहत में सुधार से लोन की रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ी है।


भगोड़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, जब्त हो रही संपत्ति

निर्मला सीतारमण ने बताया कि “हमने किसी का लोन माफ नहीं किया, बल्कि उसे बट्टे खाते (Write-Off) में डालकर जब्त करने की प्रक्रिया तेज की है।” ईडी (ED) अब तक 22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है। 9 बड़े भगोड़ों को आधिकारिक रूप से “भगोड़ा आर्थिक अपराधी” घोषित कर दिया गया है। 31 दिसंबर 2024 तक 749.83 करोड़ रुपये की संपत्ति सरकार के कब्जे में आ चुकी है। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार जल्द ही और सख्त कानून लाने की योजना बना रही है, जिससे आर्थिक अपराधियों पर और तेजी से शिकंजा कसा जा सके।


“अब लोन घोटालेबाजों की संपत्ति ही उनके कर्ज का भुगतान करेगी!”

सीतारमण ने संसद में स्पष्ट किया कि “बैंकों को चूना लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में छिपे हों!”

उन्होंने कहा कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए भी भगोड़ों को पकड़ने और उनकी संपत्ति जब्त करने के लिए काम कर रही है।


मोदी सरकार की पारदर्शिता बनाम कांग्रेस का भ्रष्टाचार

वित्त मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस के शासन में मनरेगा, किसान ऋण माफी और खाद्य सुरक्षा जैसी योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार था। लेकिन मोदी सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी है।”

उन्होंने कहा कि “हम जनता का पैसा सुरक्षित रखेंगे और बैंकों को नुकसान पहुंचाने वाले हर व्यक्ति पर कार्रवाई करेंगे।”


अब कोई नहीं बचेगा – भगोड़ों की उलटी गिनती शुरू!

वित्त मंत्री के बयान से यह साफ हो गया है कि अब बैंकों से लोन लेकर भागने वाले घोटालेबाजों के लिए कोई रास्ता नहीं बचा। सरकार की नई नीति के तहत…भगोड़ों की संपत्ति जब्त होगी… उनकी अघोषित संपत्तियों का खुलासा किया जाएगा…अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज होंगी अब सरकार का साफ संदेश है – “कोई नहीं बचेगा, जो भागेगा वो फंसेगा!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here