फंडिंग बिल फेल, अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप, क्या होगा आगे? पूरा अपडेट पढ़ें!

23
US government shutdown 2025
US government shutdown 2025: अमेरिका में मंगलवार रात सरकारी खर्चों को मंज़ूरी देने वाला जरूरी फंडिंग बिल सीनेट में पास नहीं हो पाया, जिसके कारण आधी रात के बाद से कई सरकारी विभागों ने अपना कामकाज बंद कर दिया है। (US government shutdown 2025)स्थानीय समयानुसार रात 12 बजे से शटडाउन लागू हो गया है, जिसका असर लाखों सरकारी कर्मचारियों और आम जनता पर पड़ेगा।

सीनेट में बिल को सिर्फ 55 वोट मिले, 60 की जरूरत थी

फंडिंग बिल को पास कराने के लिए कम से कम 60 वोट चाहिए थे, लेकिन वोटिंग के दौरान केवल 55 वोट मिले। प्रस्ताव गिर गया और सरकार के पास खर्च करने का वैध आधार खत्म हो गया। रिपब्लिकन पार्टी ने इसे डेमोक्रेट्स की गलती बताया, वहीं समाधान की उम्मीद जताई।

रिपब्लिकन पार्टी बिल को सरल और साफ बताते हुए समर्थन कर रही थी, जबकि डेमोक्रेट्स ने हेल्थकेयर सब्सिडी, सामाजिक योजनाओं में कटौती की वापसी, और बेरोज़गारी सुधार जैसी मांगें रखीं। दोनों दलों में समझौता नहीं बन सका, जिससे शटडाउन की स्थिति बनी।

शटडाउन का मतलब और प्रभाव

अमेरिका में वित्तीय वर्ष 30 सितंबर को समाप्त होता है और नया बजट पास करना जरूरी होता है। फंडिंग बिल पास न होने पर सरकार के पास खर्च करने का कानूनी अधिकार नहीं रहता, जिससे सरकारी कर्मचारी अनिवार्य छुट्टी पर चले जाते हैं या बिना वेतन काम करते हैं। पासपोर्ट, वीज़ा, हेल्थ सर्विसेज जैसी सेवाएं प्रभावित होती हैं। सैन्य बल काम करते रहेंगे, लेकिन वेतन नहीं मिलेगा।

अर्थव्यवस्था और जनता पर असर

शटडाउन का असर केवल प्रशासन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था और फाइनेंशियल मार्केट्स में उतार-चढ़ाव भी ला सकता है। दोनों दलों के बीच चल रही लड़ाई देश के प्रशासनिक ढांचे को प्रभावित कर रही है। जब तक समाधान नहीं निकलता, अमेरिका का बड़ा हिस्सा बंद रहेगा।

“`

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here