अजमेर में मंच से गिरे विवादित शब्द, ‘नीच-निकम्मी एसपी-कलेक्टर’, जानिए मंत्री जी ने क्या कहा

 Rajasthan Politics: राजस्थान के अजमेर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सियासत उस वक्त गरमा गई, जब मंच से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की जुबान मर्यादा की सीमाएं लांघती नजर आई। पूर्व मंत्री रघु शर्मा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रशासनिक ( Rajasthan Politics)अधिकारियों को लेकर तीखे और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे राजनीतिक हलकों में नई बहस छिड़ गई है।

मंच से अफसरों पर तीखा हमला,

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए रघु शर्मा ने कलेक्टर और एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों को “नीच” और “निकम्मे” जैसे शब्दों से संबोधित किया। मंच से यह टिप्पणी आते ही पंडाल में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर समर्थन जताया।

इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी प्रशासन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अधिकारी केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं। डोटासरा के बयान पर भी कार्यकर्ताओं की जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिली।

सियासी विरोध या मर्यादा का उल्लंघन?

इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में यह सवाल तेज हो गया है कि क्या राजनीतिक विरोध के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल उचित है? विपक्षी दलों ने इसे सियासी मर्यादा के खिलाफ बताया है, वहीं कांग्रेस समर्थक इसे गुस्से की स्वाभाविक अभिव्यक्ति बता रहे हैं।

मनरेगा को लेकर केंद्र पर गंभीर आरोप

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाया। रघु शर्मा ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि गांवों के गरीबों, किसानों और मजदूरों की जीवनरेखा है।

उन्होंने कहा कि इस योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन को रोका और अर्थव्यवस्था को मजबूती दी, लेकिन अब इसका नाम और स्वरूप बदलकर रोजगार के अधिकार पर सीधा हमला किया जा रहा है।

“मनरेगा पर हमला नहीं सहेगा राजस्थान”

डोटासरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्थान इस हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने ऐलान किया कि “मनरेगा पर हमला नहीं सहेगा राजस्थान” अभियान की शुरुआत अजमेर से हो चुकी है।

कांग्रेस ने इस प्रदर्शन को राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत बताया और कहा कि यह लड़ाई सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचाई जाएगी।

प्रदर्शन में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने नारेबाजी कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version