मोदी की तारीफ के साथ ट्रंप का सख्त संदेश, भारत-अमेरिका दोस्ती के बीच टैरिफ पर सस्पेंस कायम

8
Trade Tariff

Trade Tariff: दावोस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के मंच से भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर सकारात्मक संकेत दिए, लेकिन उनके बयान में भरोसे के साथ-साथ अनिश्चितता की छाया भी साफ नजर आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “शानदार नेता” और “अच्छा मित्र” बताते हुए ट्रंप ने कहा कि दोनों देश एक अनुकूल व्यापार समझौते तक पहुंचेंगे।

यह बयान सिर्फ कूटनीतिक नहीं है, बल्कि इसके असर करोड़ों भारतीय व्यापारियों, निर्यातकों और आम उपभोक्ताओं तक पहुंचते हैं। अमेरिका के साथ ट्रेड डील का मतलब है (Trade Tariff) नौकरियां, सस्ता निर्यात और स्थिर बाजार। ऐसे में ट्रंप की दोस्ताना भाषा ने उम्मीद जगाई है, लेकिन टैरिफ की सख्ती ने चिंता भी बढ़ाई है।

‘पीएम मोदी मेरे मित्र हैं’

मनीकंट्रोल के एक सवाल पर ट्रंप ने कहा, “मैं आपके प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हूं। वह शानदार व्यक्ति हैं और मेरे मित्र हैं। हम एक अच्छा समझौता करेंगे।” ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्ते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं।

टैरिफ का बोझ और अनिश्चितता

भारत से अमेरिका जाने वाले कई उत्पादों पर टैरिफ 50 प्रतिशत तक बढ़े हुए लगभग पांच महीने हो चुके हैं। ट्रंप ने इस बढ़ोतरी के आधे हिस्से को भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने से जुड़ा “जुर्माना” करार दिया था। हालांकि, दोनों देशों के अधिकारी लंबे समय से व्यापार वार्ता में जुटे हैं, लेकिन अंतिम समझौते की तारीख अब भी साफ नहीं है।

हाल में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने दावा किया कि संभावित ट्रेड डील इसलिए अटक गई क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत रूप से ट्रंप से संपर्क नहीं किया। एक अन्य सहयोगी के बयान ने विवाद और बढ़ा दिया, जिसमें भारत पर टैरिफ 500 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात कही गई।

भारत का खंडन, बातचीत जारी

भारत सरकार ने लटनिक के दावों को गलत बताते हुए कड़ा खंडन किया। इसके बाद भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर के बयान से कुछ राहत मिली। उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन भारत को एक अहम साझेदार मानता है और व्यापार वार्ता अब भी जारी है।

इस महीने की शुरुआत में ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी को “बहुत अच्छा आदमी” बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर भारत पर टैरिफ “बहुत जल्दी” बढ़ाए जा सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here