corruption in Rajasthan police: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई उदय सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वत की मांग पेड़ के पत्तों पर पेन से लिखी गई थी, जिससे मामले में अनोखा मोड़ आया। झामरी गांव में जमीन विवाद के चलते एसडीएम भुसावर ने जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेने के लिए रिपोर्ट मांगी थी।( corruption in Rajasthan police) इसी दौरान एएसआई उदय सिंह ने रिपोर्ट में पक्ष में मदद करने के लिए पहले 60,000 रुपये, और बाद में समझौते के अनुसार 40,000 रुपये की रिश्वत मांग पेड़ के पत्तों पर लिखकर की।
एसीबी टीम ने साधु का वेश धारण कर किया ट्रैप
रिश्वत लेने की योजना की शिकायत पर एसीबी की टीम ने साधु का रूप धारण कर एएसआई के पास जाकर 40,000 रुपये की राशि सौंपने का जाल बिछाया। जब एएसआई ने पैसे लिए तो वह बाइक से तेज रफ्तार में भागने लगा।एसीबी टीम ने आरोपी का 30 किलोमीटर तक पीछा किया और लुधाबई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसे पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी से एसीबी रेंज कार्यालय में पूछताछ जारी है।
पिछले दिनों भी हुई एसीबी की कार्रवाई
19 सितंबर को डीग उपखंड अधिकारी कार्यालय में 80,000 रुपये की रिश्वत लेते रीडर मुकेश कुमार और एसडीएम देवी सिंह को गिरफ्तार किया गया था। वहीं 20 सितंबर को तहसील नदबई के तहसीलदार विनोद कुमार मीना को 80,000 रुपये लेते हुए पकड़ा गया। सभी मामलों में आरोपी से राशि बरामद कर जांच जारी है।ACB भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और लगातार कार्रवाई कर रही है ताकि प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।