India monsoon update: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। दिल्ली-NCR में बारिश तो हुई, लेकिन मानसून ने अब तक आधिकारिक एंट्री नहीं ली है। वहीं यूपी, बिहार और उत्तराखंड जैसे राज्यों में तेज बारिश, वज्रपात और भूस्खलन की चेतावनियों ने चिंता बढ़ा दी है।(India monsoon update) उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट तक जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन और भी भारी पड़ सकते हैं।
दिल्ली में बारिश, लेकिन अभी नहीं पहुंचा मानसून
शनिवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, साउथ दिल्ली और नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे एनसीआर शहरों में अच्छी बारिश हुई। लेकिन IMD ने इसे मानसून की एंट्री नहीं माना। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में रविवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें तेज बारिश के साथ 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
29 जून को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में बिजली गिरने और बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बिहार के 28 जिलों में अलर्ट जारी
पटना समेत कई जिलों में शनिवार को रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। अगले 5 दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 28 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कैमूर में ऑरेंज अलर्ट है जबकि अन्य जिलों में बिजली गिरने और तेज गरज-चमक की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक से एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
उत्तराखंड के सात जिलों में रेड अलर्ट
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिलों के लिए 29 जून को रेड अलर्ट जारी किया है। बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट और उत्तरकाशी व अल्मोड़ा में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन इलाकों में तेज हवाएं, बिजली गिरने और नदियों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका जताई गई है।