Iran Israel War: ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि बीते तीन दिनों में इजराइली हमलों में 224 लोग मारे गए और 1,277 से अधिक घायल हुए हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन केरमानपुर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बताया कि मारे गए लोगों में से 90% नागरिक हैं, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बताया कि हमलों में देश के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी, दो जनरल्स और अन्य परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। इसके जवाब में, ईरानी सेना के प्रवक्ता कर्नल रेजा सैय्यद ने चेतावनी दी कि इजराइल के हर कोने में तबाही मचाई जाएगी।(Iran Israel War) इजराइली प्रशासन के अनुसार, शुक्रवार से अब तक 14 इजराइली नागरिक मारे गए हैं और 390 लोग घायल हुए हैं। दोनों देशों के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी न्यूज़ चैनल फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनका देश ईरान के खिलाफ सैन्य अभियान को तब तक जारी रखेगा जब तक कि ईरान की परमाणु सुविधाएं और बैलिस्टिक मिसाइल खतरा खत्म नहीं हो जाता। नेतन्याहू ने कहा, “हमने ये कार्रवाई खुद की सुरक्षा और दुनिया को इस खतरनाक शासन से बचाने के लिए की है।” ईरान और इजराइल के बीच जारी इस टकराव से पूरे मध्य पूर्व में अस्थिरता गहराने की आशंका है। वैश्विक नेताओं और संगठनों ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।
































































