Bengaluru Stampede: 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले को गिरफ्तार कर लिया है।
डियाजियो इंडिया में मार्केटिंग और रेवेन्यू के प्रमुख निखिल सोसले को बेंगलुरु एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया, जब वह मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले थे।(Bengaluru Stampede) RCB विक्ट्री सेलिब्रेशन की आयोजक कंपनी DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों — किरण, सुमंत और सुनील मैथ्यू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ जारी है।
FIR में RCB, इवेंट कंपनी और KSCA आरोपी
इस भगदड़ को लेकर दर्ज FIR में RCB, इवेंट ऑर्गनाइजेशन कंपनी और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को आरोपी बनाया गया है।
FIR में नामजद KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष के फरार होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस उनके घर पहुंची, लेकिन वे वहां मौजूद नहीं थे।



































































