Operation Sindoor: भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को अब पाकिस्तान भी नकार नहीं पा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे स्वीकार करते नजर आ रहे हैं (Operation Sindoor)कि भारत ने 9-10 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला किया था।
वीडियो में शहबाज शरीफ बता रहे हैं कि रात 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने उन्हें सिक्योर फोन पर सूचना दी थी कि भारत ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इनमें से एक मिसाइल नूर खान एयरबेस पर गिरी और बाकी अन्य इलाकों में। इस वीडियो को भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा ढह रहा
वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने लिखा, “प्रधानमंत्री को आधी रात को भारत के हमलों की सूचना गई। यह ऑपरेशन सिंदूर की सटीकता और ताकत को दर्शाता है।” मालवीय ने आगे कहा कि पाकिस्तान की झूठी प्रचार नीति अब खुद ही ध्वस्त हो रही है।
पाकिस्तान की झूठी जीत की कहानी का पर्दाफाश
इससे पहले पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत को हराया है। उन्होंने एक एडिट की गई न्यूज हेडलाइन का हवाला दिया।
हालांकि इस झूठ को भारत सरकार की PIB फैक्ट चेक यूनिट और पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने बेनकाब कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिजिटल युद्ध में पाकिस्तान
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान डिजिटल मीडिया पर झूठे प्रचार में जुट गया है। लेकिन अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का वीडियो खुद उनकी पोल खोल रहा है।
भारत द्वारा की गई कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि अब आतंकियों को पनाह देना किसी भी देश के लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है।