Rajasthan Politics: राजस्थान में अवैध खनन और बजरी माफियाओं के आतंक को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।(Rajasthan Politics) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे भाजपा सरकार की नाकामी और माफियाओं के साथ मिलीभगत का नतीजा बताया है।
डोटासरा बोले – सरकार खुद माफियाओं की साझेदार
डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “राजस्थान की खनिज संपदा को लूटने में सरकार और प्रशासन दोनों शामिल हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि माफिया अब ‘पुष्पा’ बनकर खुलेआम रील्स अपलोड कर रहे हैं, और प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
उन्होंने सवाल किया कि “जब खुद राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री मान रहे हैं कि हर दिन 7 करोड़ की बजरी चोरी हो रही है, तो मुख्यमंत्री और गृह मंत्री क्या कर रहे हैं?”
जूली ने भाजपा पर बोला हमला – कहा, माफियाओं को खुला संरक्षण
टीकाराम जूली ने कहा कि “भाजपा सरकार अब माफियाओं के सामने नतमस्तक हो गई है।” उन्होंने आरोप लगाया कि “राजस्थान में माफिया खुलेआम वनकर्मियों और पुलिस पर हमले कर रहे हैं, लेकिन सरकार चुप है।”
जूली ने कहा कि “बूंदी में अवैध खनन रोकने गए वनकर्मियों पर कुल्हाड़ी और रॉड से हमला किया गया, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।”
CBI भी बोली – हमें जांच नहीं करने दी जा रही
हाईकोर्ट में CBI ने कहा कि राजस्थान में अवैध खनन की जांच करना संभव नहीं है, क्योंकि पुलिस और प्रशासन सहयोग नहीं कर रहे। CBI के इस बयान पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। डोटासरा ने कहा कि “अब यह साफ हो गया है कि भाजपा सरकार ने पूरे राज्य को माफियाओं के हवाले कर दिया है।”
कांग्रेस का सवाल – गृह मंत्री क्यों चुप हैं?
टीकाराम जूली ने कहा कि “हाईकोर्ट कह रही है कि पुलिस और खान विभाग की शह पर अवैध खनन हो रहा है। CBI कह रही है कि उसे जांच में सहयोग नहीं मिल रहा। तो फिर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चुप क्यों हैं?”
हाईकोर्ट की सख्ती – 17 मार्च को CBI निदेशक तलब
हाईकोर्ट ने इस मामले में CBI निदेशक को 17 मार्च को तलब किया है। कोर्ट ने साफ कहा है कि “अगर पुलिस और प्रशासन सहयोग नहीं कर रहे, तो राज्य सरकार को जवाब देना होगा।”
भाजपा राज में कानून का राज खत्म – कांग्रेस
डोटासरा और जूली ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि “प्रदेश में अब कानून नहीं, बल्कि माफियाओं का राज चल रहा है।” उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर भाजपा सरकार ने तुरंत अवैध खनन और माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।”



































































