Bhilwara: “12वीं पास ठग बना करोड़पति…. 4 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश – भीलवाड़ा में गिरफ्तार!”

0
Bhilwara Crime News:

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसे राजस्थान सहित चार राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। आरोपी महज 12वीं पास है, लेकिन(Bhilwara Crime News) डेढ़ साल में करोड़पति बनने में कामयाब रहा। पुलिस अब उससे पूछताछ कर ठगी के कई मामलों का खुलासा करने की तैयारी कर रही है।


वाहिद गिरफ्तार, उड़ीसा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र की पुलिस भी कर रही थी तलाश

भीलवाड़ा पुलिस ने साइबर ठगी के मास्टरमाइंड वाहिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सिर्फ 12वीं तक पढ़ा है, लेकिन बेहद शातिर दिमाग का है। उसने अब तक कई राज्यों में लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। राजस्थान के अलावा उड़ीसा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र की पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी।


घर बैठे पैसे डबल करने का देता था झांसा

आरोपी वाहिद लोगों को फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगता था। वह निवेश के नाम पर महज 750 रुपए में घर बैठे पैसे डबल करने का झांसा देता था। इसी तरह वह चार राज्यों में कई लोगों को ठग चुका है। आरोपी ने महज डेढ़ साल में करोड़ों रुपए की ठगी की है।


कोविड के दौरान शुरू की थी साइबर ठगी

पुलिस के मुताबिक, वाहिद ने कोविड महामारी के दौरान साइबर ठगी की शुरुआत की थी। पुलिस ने ‘ऑपरेशन एंटी वायरस’ के तहत उसे गिरफ्तार किया।


वाहिद के पास से 29 डेबिट-क्रेडिट कार्ड और साइबर ठगी के उपकरण बरामद

पुलिस ने आरोपी वाहिद के ठिकाने पर छापा मारकर 29 डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा, उसके पास से स्कैनर, बैंक पासबुक, चेकबुक, पेन ड्राइव और कुछ सील भी मिली हैं। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे और मामलों के खुलासे की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here