LIC Sports Event: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की खेलकूद प्रतियोगिता में शतरंज स्पर्धा में पांच चक्र की समाप्ति के बाद पुरुष वर्ग में ग्रैंडमास्टर (LIC Sports Event)श्रीराम झा (पश्चिमी क्षेत्र), नार्थ सेंट्रल जोन के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा, गजेंद्र सिंह, और ब्रजेश कुमार अग्रवाल चार-चार अंक के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बनाए हुए हैं। महिला वर्ग में स्वाति धाटे (पश्चिमी क्षेत्र) और किरण मोहंती 4.5 अंक के साथ आगे हैं। पुरुष वर्ग में ब्रजेश कुमार और गजेंद्र सिंह ने मजबूत प्रदर्शन कर उलटफेर करते हुए ग्रैंडमास्टर श्रीराम झा और इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा को बराबरी पर रोका।
एथलेटिक्स में नए रिकॉर्ड और रोमांचक प्रदर्शन
एथलेटिक्स स्पर्धा में पुरुष ट्रिपल जंप में धीरज और शोबिन क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे। महिला ट्रिपल जंप में जोयलिन लोबो और हर्षिनी कुमार ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए। पुरुष गोला फेंक में अमित कुमार ने 13.12 मीटर का रिकॉर्ड बनाकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि चंद्र भूषण 12.95 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। महिला गोला फेंक में वासुमति (दक्षिणी क्षेत्र) ने 11.86 मीटर और अनन्या गुप्ता ने 11.08 मीटर फेंककर खिताब जीता।
दौड़ स्पर्धाओं में धावकों का दमखम
800 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग के प्रमोद सिंह पाटनी ने पहला स्थान पाया, जबकि महिला वर्ग में अनु मारिया जोश और आशा रानी पांडा क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर में धर्मवीर (उत्तर क्षेत्र) और दत्ता जोश (पश्चिमी क्षेत्र) पुरुष वर्ग के विजेता रहे, जबकि महिला वर्ग में नीतू और प्रेरणा ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए।
कैरेम और टेबल टेनिस में महिला खिलाड़ियों का दबदबा
कैरेम में महिला खिलाड़ियों जैसे पी. निर्मला, भावना गुप्ता, एस. कृष्णा वेनी, और एस. अपूर्वा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टेबल टेनिस में महिला खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा। प्राजक्ता रिपाले और चंद्राणी डे ने अगले चरण में जगह बनाई।
बैडमिंटन में खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
बैडमिंटन में पुरुष वर्ग के सिद्धार्थ जाखड़, जयसन जेवियन, और के. किशोर कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। महिला वर्ग में लीला धापरे और श्रद्धा श्रीवास्तव ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। एलआईसी की इस खेलकूद प्रतियोगिता में सभी वर्गों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मुकाबलों को रोमांचक बना दिया है।