Make in India से तिलमिलाया अमेरिका! ट्रंप ने बदला रुख, भारत को घूरने लगा वॉशिंगटन!

Donald Trump

Donald Trump: अमेरिका और भारत के रिश्ते सामान्यतः दोस्ताना माने जाते हैं, लेकिन एक बार फिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने iPhone निर्माता Apple को भारत में मैन्युफैक्चरिंग को लेकर चेतावनी दी है। ट्रंप ने Apple को सलाह दी है कि वह(Donald Trump)भारत में बने iPhone अमेरिका में बेचने की गलती न करे, अन्यथा उसे 25% टैक्स का सामना करना पड़ेगा।

पहले भी कर चुके हैं चेतावनी

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने Apple को निशाने पर लिया हो। इससे पहले भी वे Apple को भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करने की सलाह दे चुके हैं। दरअसल Apple ने चीन से प्रोडक्शन हटाकर भारत में शिफ्ट करने की योजना बनाई थी, जिसके बाद ट्रंप की नाराजगी सामने आई थी।

ट्रंप का ताजा बयान कहां आया?

डोनाल्ड ट्रंप ने अपना नया बयान अपनी खुद की सोशल मीडिया साइट Truth Social पर साझा किया है। उन्होंने लिखा…”मैं Apple के CEO टिम कुक को पहले ही बता चुका हूं कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone, अमेरिका में ही बने होने चाहिए, न कि भारत या किसी और देश में। अगर ऐसा नहीं होता, तो Apple को अमेरिका में कम से कम 25% टैक्स का भुगतान करना होगा।”

क्या है पूरा मामला?

ट्रंप और Apple के बीच विवाद की जड़ चीन है। ट्रंप के कार्यकाल के दौरान अमेरिका ने चीन पर भारी-भरकम टैक्स लगाने की नीति अपनाई थी, जिसके चलते Apple ने iPhone की मैन्युफैक्चरिंग चीन से हटाकर भारत जैसे देशों में स्थानांतरित करनी शुरू की। भारत इस बदलाव का सबसे बड़ा लाभार्थी बनता दिख रहा है। लेकिन ट्रंप इस फैसले से खुश नहीं हैं।

एक्सपर्ट्स की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की यह नीति iPhone को और महंगा बना सकती है, जिससे उसकी बिक्री पर असर पड़ेगा। टेक इंडस्ट्री से जुड़े कई जानकार अमेरिका के इस रवैये को बचकाना बता रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले दोहा में हुई एक बिजनेस मीटिंग में भी ट्रंप ने Apple को भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करने की सलाह दी थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version