“ट्रंप ने जेलेंस्की को चेताया, रूस की मांगें न माने तो यूक्रेन बर्बाद! पूरी कहानी पढ़ें

Russia Ukraine news

Russia Ukraine news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान विवाद और तीखी बहस हुई। ट्रंप ने जेलेंस्की पर रूस की शर्तें मानने का दबाव डाला और चेतावनी दी कि अगर उन्होंने शर्तें नहीं मानी तो पुतिन यूक्रेन को बर्बाद कर देंगे। (Russia Ukraine news)इस दौरान माहौल इतना गरम हुआ कि ट्रंप गुस्से में आकर कागज फेंकते हुए चिल्ला उठे।

जेलेंस्की को बताया रूस का संकल्प

जानकारी के अनुसार, ट्रंप ने जेलेंस्की को रूस की शर्तें मानने की सलाह दी और बताया कि पुतिन ने इस बार शर्तें नहीं मानने पर यूक्रेन को तबाह करने की कसम खाई है। जेलेंस्की ने रूस के प्रस्तावित नक्शे का दस्तावेज खारिज कर दिया, जिसे ट्रंप ने गुस्से में फेंक दिया और जोर-जोर से चिल्लाए। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन युद्ध में हार रहा है और शर्तें नहीं मानने पर पूरा देश तबाह हो जाएगा। ट्रंप ने जेलेंस्की से रूस को डोनाबास देने का दबाव डाला, जबकि जेलेंस्की ने इनकार किया। जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अमेरिका रूस के खिलाफ हथियार देगा, लेकिन ट्रंप केवल शर्तें मानने का दबाव डाल रहे हैं। यह स्पष्ट करता है कि ट्रंप का फोकस यूक्रेन को सैन्य रूप से मजबूत करने पर नहीं, बल्कि युद्ध रोकने पर है।

रूस की मांग में बदलाव

पुतिन ने यूक्रेन से युद्ध समाप्त करने के बदले अब केवल डोनाबास की मांग रखी है, जबकि पहले खेरसॉन और जापोरीज्जिया भी मांगे गए थे। जेलेंस्की इस मांग पर अड़े हैं और अमेरिका, यूरोप और G7 देशों से निर्णायक कदम उठाने का आह्वान कर चुके हैं। जेलेंस्की और ट्रंप के बीच गहमागहमी ने पिछले मीडिया सामने हुए झगड़े की यादें ताजा कर दी। पहले भी ट्रंप और जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका के समर्थन को लेकर आभार न जताने का आरोप लगाया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version