Home Crime Tonk:टोंक में पुलिस का छापा: 8 जिलों के 24 जुआरी गिरफ्तार, ₹7.5...

Tonk:टोंक में पुलिस का छापा: 8 जिलों के 24 जुआरी गिरफ्तार, ₹7.5 लाख नकद और 5 लग्जरी गाड़ियां जब्त!”

0

TonkCrimeNews: टोंक जिले की बरौनी पुलिस ने डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) के सहयोग से करीरिया फार्म हाउस में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान 8 जिलों से आए 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से ₹7,61,860 की जुआ राशि और 5 लग्जरी गाड़ियां जब्त की। (TonkCrimeNews)मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रात के समय फिल्मी अंदाज में दीवार फांदकर फार्म हाउस में घुसकर यह कार्रवाई की।

ग्रामीणों को सुबह हुई जानकारी

फार्म हाउस में रात को हुई हलचल और चिल्लाने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी, लेकिन इसे मामूली झगड़ा समझा। सुबह जब पुलिस की कार्रवाई का पता चला तो सभी हैरान रह गए।

छापा मारने की योजना

बरौनी थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह और डीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए झिलाय कस्बे के करीरिया इलाके में स्थित पप्पू जाट के फार्म हाउस पर छापा मारा। यहां 24 जुआरी छक्का दाना नामक जुआ खेल रहे थे।

जब्त की गई संपत्ति

पुलिस ने जुआरियों से ₹7,61,860 की नकदी और 5 लग्जरी गाड़ियां (तीन स्कॉर्पियो समेत) जब्त कीं।

क्या है छक्का दाना जुआ?

छक्का दाना जुआ एक प्रकार का पारंपरिक खेल है, जिसमें लूडो की तरह दो गोटियों का उपयोग किया जाता है। गोटियों पर 1, 2, 3, 4, और 6 अंक अंकित होते हैं। इन गोटियों को उछालने पर विशेष संयोजन आने पर दांव लगाने वाले जीतते हैं। पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस में बिना किसी लाइसेंस और परमिट के जुआ चल रहा था।

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 8 जिलों के लोग शामिल हैं:

  • टोंक: पप्पू जाट, हनुमान मीना
  • नागौर: प्रेमकुमार नाई, सरदार मल जैन, सुरेश कुमार, पवन सोनी, दिनेश मेघवाल, गणपत चंद सोनी, अमराराम मेघवाल
  • जयपुर: नोशाद, राजेन्द्र कोठारी, रितेश जैन
  • जोधपुर: इरफान, मुकद्दर, इंसाफ, युसुफ खान
  • सवाईमाधोपुर: मुकेश मीना, ऋषिकेश मीना, रामखिलाड़ी मीना
  • गंगापुर सिटी: इब्राहिम, पिंटू मीना
  • करौली: लुकमान, असरार खान
  • ब्यावर: राजेन्द्र माली

एसपी का बयान

एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई के बाद जिले में जुआरियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version