“RDX धमकी से ताजमहल पर छाया खौफ, सघन तलाशी अभियान शुरू, जांच में जुटी एजेंसियां

Agra news

Agra news: ताजमहल को लेकर एक बार फिर सनसनीखेज धमकी मिली। पर्यटन विभाग की मेल आईडी पर एक ईमेल आया, जिसमें दोपहर 3:30 बजे RDX विस्फोट से स्मारक को उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। मेल में IED विस्फोटक से धमाका करने की बात लिखी गई थी।(Agra news) जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और सीआईएसएफ, बीडीएस और स्निफर डॉग्स की मदद से ताजमहल परिसर में सघन जांच अभियान शुरू किया गया।

धमकी भरा मेल आते ही मचा हड़कंप

शनिवार दोपहर 12:30 बजे यह धमकी भरा मेल ताजमहल क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह द्वारा देखा गया। उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया और मेल को संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को फॉरवर्ड किया गया।

इसके बाद ताजमहल परिसर में चप्पे-चप्पे की जांच शुरू कर दी गई। हालांकि पर्यटकों को इस जांच की जानकारी नहीं दी गई ताकि अफरा-तफरी की स्थिति न बने।

सुरक्षा एजेंसियों ने किया यलो जोन में सघन निरीक्षण

बीम डिटेक्शन स्क्वॉड (BDS), स्निफर डॉग्स और भारी पुलिस बल की मदद से ताजमहल और आसपास के यलो जोन क्षेत्रों में गहन तलाशी ली गई। पूरे अभियान के दौरान पर्यटक सामान्य रूप से घूमते रहे और स्मारक को बंद नहीं किया गया।

एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने जानकारी दी कि इस तरह की धमकियां केरल और तमिलनाडु में पहले भी कई बार दी जा चुकी हैं, जो सभी जांच में फर्जी निकली थीं।

पिछले साल 3 दिसंबर को भी एक ऐसा ही मेल आया था, जिसमें सुबह 9 बजे बम विस्फोट की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

इस बार की धमकी को लेकर साइबर थाना जांच में जुट गया है। मेल भेजने वाले की पहचान के लिए केरल और तमिलनाडु पुलिस से जानकारी मांगी गई है। फिलहाल सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version