Home Uncategorized “युवा शक्ति से सजेगा उत्कृष्ट राजस्थान! मुख्यमंत्री ने रोजगार उत्सव में बांटे...

“युवा शक्ति से सजेगा उत्कृष्ट राजस्थान! मुख्यमंत्री ने रोजगार उत्सव में बांटे 15,000 नियुक्ति पत्र

0
CM Bhajanlal Sharma Updates

CM Bhajanlal Sharma Updates: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर राज्य की प्रगति में योगदान दे। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट राजस्थान और (CM Bhajanlal Sharma Updates)विकसित राजस्थान का सपना युवा शक्ति से ही साकार होगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

रोजगार उत्सव का आगाज और नियुक्ति पत्रों का वितरण

राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन से की गई। 12 से 17 दिसंबर तक चलने वाले इन कार्यक्रमों की थीम “निभाई जिम्मेदारी, हर घर खुशहाली” रखी गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 15,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों से संवाद किया।

तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में यह तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में 32,000 पदों पर नियुक्तियां दी गईं और 60,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। साथ ही, 85,000 नए पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की गई है।

भ्रष्टाचार मुक्त भर्तियों पर दिया जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पेपरलीक माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एसआईटी गठित की है। इस पहल के चलते राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त भर्तियां संभव हो पाई हैं, जिससे युवाओं का सरकार पर भरोसा बहाल हुआ है।

युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के नए अवसर

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 37 नए राजकीय महाविद्यालय और 5 नए पॉलिटेक्निक संस्थानों की स्थापना की गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और बिग डेटा जैसे क्षेत्रों में शिक्षा के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए गए हैं। साथ ही, 3 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है और 900 से अधिक स्टार्टअप्स को पंजीकृत किया गया है।

महिला और दिव्यांगजन को दिया गया प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने 21,000 बालिकाओं को स्कूटी वितरित की और कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी। दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और स्कूटी प्रदान की गई।

जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने जोधपुर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और विभिन्न विभागों की एक वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित एग्जीबिशन का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में पंच गौरव के तहत जोधपुर जिले की प्रमुख विशेषताओं को पांच स्टॉल्स में प्रदर्शित किया गया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद  राजेंद्र गहलोत, विधायक बू सिंह राठौड़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  गजेंद्र खींवसर सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version