Home Rajasthan पेट्रोल पंप के पास आग का तांडव… बस में लगी आग के...

पेट्रोल पंप के पास आग का तांडव… बस में लगी आग के पीछे क्या कहानी छिपी है?

0

Burning Bus in Jaipur: जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में सोमवार रात एक गंभीर हादसा हुआ, जब एक बाइक अनियंत्रित होकर बस (Burning Bus in Jaipur)के नीचे फंस गई और आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस और बाइक दोनों पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

बस में लगी भीषण आग, बाइक सवार बाल-बाल बचा

घटना रात करीब 10:25 बजे की है, जब चोरडिया पेट्रोल पंप के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर निजी बस के नीचे आ गई। बाइक फंसने से बस में भीषण आग लग गई। हालांकि, बाइक सवार समय रहते साइड में गिर गया, जिससे वह जलती बस की चपेट में नहीं आया। घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हादसे में कोई हताहत नहीं, बस और बाइक जलकर खाक

थानाप्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि बस जयपुर से फर्रुखाबाद के बीच चलती थी। घटना के समय बस में दो-तीन सवारियां, चालक और परिचालक मौजूद थे, लेकिन वे सभी समय रहते बस से सुरक्षित बाहर निकल गए। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया।

पेट्रोल पंप के पास हादसा, लोगों में दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेट्रोल पंप के पास जलती बस को देखकर लोग दहशत में आ गए, लेकिन उस समय दुकानें बंद होने के कारण चहल-पहल कम थी, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।

एक दिन पहले भी हुआ था वाहन में आग का हादसा

यह घटना शनिवार को सोडाला एलिवेटेड रोड पर एक एसयूवी में आग लगने के ठीक एक दिन बाद हुई है। उस समय भी वाहन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को साइड में लगा दिया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version