आरएसएस प्रमुख भागवत जयपुर में, वैश्विक मुद्दों पर बोलेंगे और ‘समर्पित जीवन’ ग्रंथ का करेंगे विमोचन

Mohan Bhagwat

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत 13 नवंबर से चार दिन के लिए जयपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और संघ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। संघ ने उनके राजस्थान प्रवास का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है।

संघ की ओर से जारी बयान के अनुसार, डॉ. भागवत 13 से 16 नवंबर तक राजस्थान में रहेंगे। यह प्रवास संघ के शताब्दी वर्ष से जुड़े आयोजनों की तैयारियों के (Mohan Bhagwat)तहत किया जा रहा है। इस दौरान वे जयपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

वैश्विक परिदृश्य पर देंगे संबोधन

संघ के राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि 15 नवंबर को शाम 5:30 बजे डॉ. भागवत एसएमएस इंडोर स्टेडियम में “वर्तमान वैश्विक परिदृश्य एवं एकात्मक मानव दर्शन” विषय पर संबोधन देंगे। इस कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। 16 नवंबर को सुबह 10 बजे वे राजस्थान के दिवंगत प्रचारकों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित ग्रंथ “…और यह जीवन समर्पित” के विमोचन समारोह में भाग लेंगे। इस मौके पर संघ के कई वरिष्ठ प्रचारक और विचारक मौजूद रहेंगे। जयपुर प्रवास के दौरान डॉ. भागवत संघ कार्यकर्ताओं के विभिन्न समूहों से मिलेंगे और अनौपचारिक संवाद करेंगे। इस दौरान संगठन की गतिविधियों और आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी।

SEO Title: RSS प्रमुख मोहन भागवत का जयपुर प्रवास: चार दिन रहेंगे राजस्थान में, करेंगे संवाद

Meta Description: मोहन भागवत 13 से 16 नवंबर तक जयपुर प्रवास पर रहेंगे, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और संघ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

SEO Tags: RSS, Mohan Bhagwat, जयपुर प्रवास, राजस्थान समाचार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संघ कार्यक्रम, Jaipur News, Mohan Bhagwat visit, Sangh Rajasthan, Shatabdi Year, Jaipur Event

Slug: rss-chief-mohan-bhagwat-jaipur-visit-november-programs

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version