REET में जनेऊ उतरवाने पर बवाल! राठौड़ का हमला – ‘अधिकारी की बुद्धि घास चरने गई?’

0
Madan Rathore

Madan Rathore: रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों की जनेऊ उतरवाने की घटना पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने इसे “अति” करार देते हुए कहा कि जनेऊ से कोई नकल नहीं कर सकता। यह एक धागा मात्र होता है, जो शरीर से चिपका होता है। (Madan Rathore)उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इससे कोई कैसे नकल कर सकता है?

राठौड़ ने अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान सख्ती जरूरी है, लेकिन परंपराओं से हटकर जागरूकता दिखाने की होड़ सही नहीं है। उन्होंने कहा, “जो अधिकारी वहां तैनात था, उसे सोचना चाहिए कि किस चीज से नकल हो सकती है और किससे नहीं।”

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में कार्रवाई हुई है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि नकल रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं, लेकिन बेवजह किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत न किया जाए।


गहलोत पर फ्री स्मार्टफोन योजना को लेकर आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भजनलाल सरकार पर फ्री स्मार्टफोन योजना बंद करने को लेकर लगाए गए आरोपों पर मदन राठौड़ ने पलटवार किया। उन्होंने दावा किया कि गहलोत सरकार ने इस योजना की आड़ में सरकारी खजाने की लूट की।

राठौड़ ने कहा, “गहलोत सरकार के दौरान जो स्मार्टफोन खरीदे गए थे, वे बहुत कम कीमत के थे, लेकिन उनकी ऊंची कीमत बताकर बड़ा बिल बनाया गया।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई स्मार्टफोन खराब होने के कारण लोगों ने उन्हें वापस कर दिया, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार जनहित में काम करेगी और ऐसी योजनाएं लाएगी जो जनता के लिए वास्तव में उपयोगी साबित हों।


सूरत अग्निकांड पर राजस्थान सरकार की चिंता

सूरत के कपड़ा मार्केट में लगी आग से हुए भारी नुकसान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में राजस्थान के कई अप्रवासी व्यापारियों की दुकानें जलकर राख हो गईं। दुकानों में रखा कपड़ा, नकदी और हिसाब-किताब के रिकॉर्ड भी नष्ट हो गए।

राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की है ताकि प्रभावित व्यापारियों को हरसंभव मदद दिलाई जा सके। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस हादसे में करीब 1500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।


सूरत जाएंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मदन राठौड़ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर सूरत जाने का फैसला किया है। वे वहां जाकर हालात का जायजा लेंगे और प्रभावित राजस्थानियों को सहायता दिलाने के लिए गुजरात सरकार से बातचीत करेंगे।

सूरत के जिस बाजार में आग लगी, वहां ज्यादातर कपड़ा (साड़ी) की दुकानें थीं। इनमें राजस्थान के शेखावाटी, पाली, जालोर, भीलवाड़ा और दक्षिणी राजस्थान के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हैं। मुख्यमंत्री उनके सहयोग के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version