विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अस्पताल में भर्ती, मुख्यमंत्री…. चिकित्सा मंत्री ने पहुंचकर जाना हालचाल

0

Vasudev Devnani: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। (Vasudev Devnani) मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और वासुदेव देवनानी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

चिकित्सा मंत्री ने दिए विशेष ध्यान देने के निर्देश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने भी एसएमएस अस्पताल पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की और अस्पताल प्रशासन को इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देने के निर्देश दिए।

सरकार स्वास्थ्य को लेकर गंभीर

मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के इस दौरे से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार विधानसभा अध्यक्ष के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। सरकार उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।

सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

बता दें कि बिहार में आयोजित विधानसभा सत्र के पहले दिन कार्यक्रम शुरू होने के कुछ समय बाद ही वासुदेव देवनानी को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उन्हें तुरंत इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आईजीआईसी) में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद शाम को वह चार्टर्ड प्लेन से जयपुर पहुंचे, जहां एसएमएस अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version