सिंधी समाज की नई पहचान: भगवान झूलेलाल मंदिर में साईं सर्वानंद हॉल का भव्य उद्घाटन

Bhagwan Jhulelal Temple: जयपुर। पूज्य सिंधी पंचायत समिति अग्रवाल फॉर्म, मानसरोवर एवं सिंधु भवन समिति के तत्वावधान में भगवान झूलेलाल (Bhagwan Jhulelal Temple) शीश महल मंदिर प्रांगण में साईं सर्वानंद हॉल का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम श्री अमरापुर मंडलाध्यक्ष सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज जी और पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

 Bhagwan Jhulelal Temple

अमर शहीद हेमू कालानी की मूर्ति का अनावरण

इस मौके पर पंचायत के महासचिव मुकेश लखयानी ने बताया कि सिंधी समाज के सपूत अमर शहीद हेमू कालानी की मूर्ति का भी अनावरण किया गया, जो समाज के प्रति श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में उपस्थित चेयरमैन एवं पार्षद भारती लखयानी, पार्षद मनोज तेजवानी, और अन्य समाजबंधुओं ने इस अवसर पर समाज की एकता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया। इस आयोजन से सिंधी समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और यह हॉल समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version