भजनलाल सरकार की महाकुंभ यात्रा! विशेष विमान से प्रयागराज जाएंगे सीएम और मंत्री, विपक्ष ने उठाए सवाल

0
CM Bhajan Lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान की भजनलाल सरकार महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाने की तैयारी कर रही है। संभावना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री और विधायकों के साथ 8 फरवरी को कुंभ में स्नान के लिए जाएंगे। इसके लिए विशेष विमान से जयपुर से ( CM Bhajan Lal Sharma)प्रयागराज तक की यात्रा की जाएगी। आज शाम 4 बजे कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है।

मुख्यमंत्री पहले कर चुके हैं स्नान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले ही महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। इसके बाद सरकार के अन्य मंत्री और विधायकों ने भी महाकुंभ में जाने की इच्छा व्यक्त की है।

महाकुंभ में वीआईपी कल्चर पर विपक्ष का सवाल

महाकुंभ में वीआईपी कल्चर को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि महाकुंभ में स्नान करने वाले लोग बिना शोर-शराबे और प्रचार के जा रहे हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार से आम जनता के लिए जरूरी व्यवस्थाओं पर ध्यान देने की मांग की।

पिछले महीने सीएम ने किया था संगम स्नान

पिछले महीने 19 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया था। उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद, तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य, निरंजनी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कैलाशगिरी से भेंट कर आशीर्वाद लिया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने आचार्य मृदुल कृष्ण महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण भी किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version