बच्चों की जान गई कफ सिरप के चलते, दिल्ली के निर्देश पर क्यों नहीं हुआ राजस्थान में पालन?

Dextromethorphan

Dextromethorphan: राजस्थान के विभिन्न जिलों में कफ सिरप के सेवन के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। भरतपुर, सीकर, जयपुर और बांसवाड़ा में बच्चों की सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई है। दो बच्चों की मौत भी हुई है, जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने जांच कमेटी का गठन किया है।

पिछले 5-6 दिनों में राजस्थान के कई जिलों में बच्चों की तबीयत कफ सिरप पीने के बाद बिगड़ी है। परिजनों का आरोप है कि सरकारी सप्लाई के कफ सिरप से बच्चों की (Dextromethorphan))सेहत खराब हुई। सीकर और भरतपुर में दो बच्चों की मौत के मामले भी सामने आए हैं।

दिल्ली में पहले भी हो चुकी है इसी सिरप से बच्चों की मौत

करीब चार साल पहले दिल्ली में डेक्स्ट्रोमेथोर्फन (Dextromethorphan) कफ सिरप के सेवन से तीन बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में 4 साल से कम उम्र के बच्चों पर इस कफ सिरप के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी।

दिल्ली में बैन के बावजूद राजस्थान में इस कफ सिरप का उपयोग जारी रहा। सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह रोक केवल दिल्ली तक सीमित रह गई? क्या डॉक्टरों को इस बात की जानकारी नहीं थी या वे इस नियम का पालन नहीं कर रहे थे?

क्या है कफ सिरप की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल?

कफ सिरप आमतौर पर खांसी रोकने के लिए दिया जाता है, लेकिन डेक्स्ट्रोमेथोर्फन कफ सिरप बच्चों के लिए सुरक्षित है या नहीं, यह अब सवालों के घेरे में है। राजस्थान के मामलों में 6 साल से कम उम्र के कई बच्चों की तबीयत बिगड़ी और कुछ की मौत भी हुई है।

राजस्थान सरकार ने कफ सिरप की सप्लाई रोक दी है और मामले की जांच के लिए चिकित्सा विभाग ने कमेटी बनाई है। हालांकि इस पूरे मामले ने स्वास्थ्य व्यवस्था और सिस्टम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सिस्टम पर उठ रहे गंभीर सवाल

क्या राजस्थान के बच्चे दिल्ली के बच्चों से अलग थे? क्या रोक केवल दिल्ली सरकार तक सीमित रह गई? क्या डॉक्टरों ने मेडिकल प्रैक्टिस में इस रोक का ध्यान रखा?

इस घटना ने पूरे स्वास्थ्य सिस्टम की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।अब ज़रूरी है कि इस मामले की जांच निष्पक्ष रूप से हो और दोषियों को सज़ा मिले। पर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इन मासूम बच्चों की ज़िंदगी वापस लाई जा सकेगी?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version