Paper Leak: पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका को भगौड़ा घोषित… कुर्की के बाद अब इश्तहार जारी!

Paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक गिरोह ( Paper Leak)के सरगना सुरेश ढाका की मुश्किलें बढ़ गई हैं! कोर्ट ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया है, और अब उसके खिलाफ इश्तहार जारी होने की तैयारी है।

यह कार्रवाई उदयपुर के सुखेर थाने में दर्ज एक महत्वपूर्ण मामले के तहत की गई है, जिसमें पहले ही ढाका के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई हो चुकी थी। क्या सुरेश ढाका कानून के शिकंजे से बच पाएगा, या जल्द ही उसके दिन लदने वाले हैं? इस पेपर लीक के मामले ने एक बार फिर सरकारी परीक्षा प्रणाली की सुरक्षा को सवालों के घेरे में ला दिया है।

कोर्ट का आदेश और पुलिस कार्रवाई

सुरेश ढाका के खिलाफ 37 पुलिस एक्ट के तहत वारंट जारी किया गया था, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा। एसओजी की ओर से विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान ने कोर्ट में कहा कि ढाका की तलाश के बावजूद वह अभी तक नहीं मिला है और निकट भविष्य में मिलने की संभावना भी नहीं है। इसीलिए कोर्ट ने उसे मफरूर घोषित करने का आदेश दिया।

अन्य आरोपियों की भी घोषणा

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में उदयपुर के बेकरिया थाने में भी एक प्रकरण दर्ज है। इसमें फरार आरोपी सुरेश बिश्नोई, प्रदीप खींचड़, नेतराम कलबी, और जोगेन्द्र को भी भगौड़ा घोषित किया गया है। कोर्ट के इस निर्णय के बाद इन आरोपियों का भी इश्तहार जारी किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version