Home Rajasthan Rajasthan: जयपुर में कार्तिक कृण चतुर्दशी पर हनुमान जी का जन्मोत्सव… मंदिरों...

Rajasthan: जयपुर में कार्तिक कृण चतुर्दशी पर हनुमान जी का जन्मोत्सव… मंदिरों में सजावट, विशेष पूजा और भोग अर्पित!

0
Rajasthan News:

Rajasthan News: श्रीहनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भक्तों ने न केवल भगवान का जन्माभिषेक किया, बल्कि विशेष पूजा, श्रृंगार और भोग अर्पित कर अपनी आस्था को भी प्रदर्शित किया।  (Rajasthan News)कार्तिक कृण चतुर्दशी के अवसर पर भक्तों ने श्रीरामदूत आंजनेय श्रीहनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। जयपुर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में मध्य रात्रि को भगवान का जन्माभिषेक किया गया, जिसमें भक्तों ने विशेष रूप से भाग लिया।

हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन

खोले के हनुमान जी, घाट के बालाजी, चांदपोल हनुमान जी, सांगानेरी गेट हनुमान जी, और चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी सहित सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों ने धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान हनुमान जी को सिंदूरी चोला पहनाया गया और नवीन पोशाक धारण कराई गई।

विशेष पूजा और अभिषेक का आयोजन

ज्योतिषाचार्य पं. सुरेन्द्र गौड़ के अनुसार, इस दिन स्वाति नक्षत्र के साथ कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान शिव ने हनुमान जी के रूप में माता अंजना के गर्भ से प्रकट हुए। भक्तों ने शुभ मुहूर्त में लाल पुष्पों से हनुमान जी की पूजा की और सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया।

मंदिरों में सजावट और भोग

हनुमान मंदिरों में फूल बंगला झांकी सजाई गई। गलता गेट स्थित गीता गायत्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में अभिषेक कर पुष्पों से श्रृंगार किया गया। जटवाड़ा स्थित बाला हनुमान मंदिर में भी विशेष तेलाभिषेक किया गया और भोग अर्पित किया गया।

दीपदान और विशेष झांकी का आयोजन

शाम को दीपदान भी किया गया। अंबाबाड़ी स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष झांकी सजाई गई। मंदिर ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र गुप्ता ‘अनुपम’ ने बताया कि इस अवसर पर बालाजी को नवीन पोशाक पहनाई गई और मंदिर प्रांगण को विशेष पुष्पों से सजाया गया।

धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव

सीकर रोड के ढहर के बालाजी, विद्याधरनगर के पापड़ के हनुमान जी, और अंबावाड़ी हनुमान मंदिर में भी वीर बजरंग बली का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस प्रकार, जयपुर में श्रीहनुमान जी के जन्मोत्सव ने भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version