Rajasthan DA Hike: जयपुर। राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की है। (Rajasthan DA Hike)मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रस्तावित इस निर्णय को उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने अनुमोदित कर दिया है।
बढ़ोतरी का विवरण
दिया कुमारी ने बताया कि
- पांचवें वेतनमान के अंतर्गत महंगाई भत्ता 443% से बढ़कर 455% हो गया है।
- छठे वेतनमान में यह 239% से बढ़कर 246% कर दिया गया है।
यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएगी।
सेवारत एवं पेंशनरों के लिए राहत
कुमारी ने कहा कि यह निर्णय राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के सरकार के संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने इसे “खुशहाली का नया प्रभात” बताते हुए कहा कि सरकार “आपणो अग्रणी राजस्थान” के विजन के तहत प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान के लिए कटिबद्ध है।