Home Crime Rajasthan: राजस्थान में कुत्तों की लड़ाई पर सट्टा: 81 गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियां...

Rajasthan: राजस्थान में कुत्तों की लड़ाई पर सट्टा: 81 गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियां और हथियार बरामद

0

Crime News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने कुत्तों पर सट्टा लगाने के आरोप में 81 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरशद अली ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात चक बुधसिंह वाला रोही स्थित एक फार्म हाउस पर छापेमारी की गई। (Crime News)यहां विदेशी नस्ल के कुत्तों पर सट्टा लगाया जा रहा था।

15 वाहन जब्त और लाइसेंसी हथियार बरामद

एसपी अरशद अली ने जानकारी दी कि इस कार्रवाई में 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 15 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस के पहुंचते ही कई आरोपी दीवार फांदकर भागने में सफल रहे। छापेमारी के दौरान कुछ आरोपियों के पास से लाइसेंसी हथियार भी बरामद हुए हैं।

घायल अवस्था में मिले कुत्ते

एसपी ने बताया कि छापेमारी में कई कुत्ते घायल अवस्था में पाए गए। पुलिस की देखरेख में उनका इलाज कराया जा रहा है। ये कुत्ते फिलहाल फार्म हाउस में ही पुलिस की निगरानी में रखे गए हैं। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर बना रखा था ग्रुप

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया हुआ था, जिसमें करीब 250 सदस्य जुड़े थे। ये लोग इस ग्रुप के जरिए अलग-अलग स्थानों पर कुत्तों की लड़ाई आयोजित करते थे। पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version